CareerGujaratसूरत

Gujarat :10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू, 17 लाख छात्र दे रहे हैं परीक्षा

सूरत ट्राफिक पुलिस ने जाम में फसे विद्यार्थियों को अपने वाहन से पहुँचाया परीक्षा केंद्र

सूरत । गुजरात में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10-12 की बोर्ड परीक्षा आज यानी 14 मार्च से शुरू हो गई है. 10वीं की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई। उसके बाद कक्षा 12 की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होगी और साइंस स्ट्रीम का पहला पेपर भौतिक विज्ञान और सामान्य स्ट्रीम में बेसिक एलिमेंट्स का पेपर होगा। 10वीं कक्षा का भाषा का पेपर आसान पाए जाने पर विद्यार्थियों में खुशी साफ साफ देखी गई और शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

गुजराती माध्यम के छात्रों का आज गुजराती का पेपर था और अंग्रेजी माध्यम के छात्रों का आज अंग्रेजी का पेपर था। पहला पेपर आसान होने से छात्र खुश हैं। छात्रों के मुताबिक पेपर काफी आसान था। साथ ही पूरा पेपर टेक्स्ट बुक और सिलेबस से ही आया था। राज्य में कक्षा 10-12 में कुल 17 लाख से अधिक छात्र परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंचे थे। परीक्षा को लेकर अभिभावकों व विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया। साथ ही व्यवस्था भी सतर्क हो गई है।

सूरत में ट्रैफिक में फंसे छात्रों को पुलिस ने स्कूल तक पहुंचाया गया। छात्र जल्द से जल्द परीक्षा केंद्र पहुंचे इसके लिए पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर भी सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए थे। परीक्षा के पहले दिन छात्रों के हाथों और माथे पर गुलाब का फूल दिया गया और छात्रों को शरबत पिलाया गया।ताकि छात्र-छात्राएं बिना डरे अपनी परीक्षा संपन्न करा सकें।


आज प्रदेश के 1 हजार 623 केंद्रों पर 10वीं और 12वीं के कुल 16.49 लाख छात्र परीक्षा देने पहुंचे हैं। जिसमें 10वीं बोर्ड में 9,56,753, 12वीं सामान्य स्ट्रीम में 5,65,528, 12वीं साइंस स्ट्रीम में 1,26,896, संस्कृत प्रथम में 644 आदि शामिल हैं। बेसिक स्ट्रीम में 4,305, वोकेशनल स्ट्रीम में 793 जबकि संस्कृत माध्यम में 736 छात्रों का नामांकन हुआ है। इसके साथ ही 10वीं के 101 छात्र जेल से परीक्षा देंगे, जबकि 12वीं के 56 छात्र जेल से परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों पर 56 मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं। छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र पर मेडिकल टीम भी तैनात की गई है।

परीक्षा केंद्र पर करीब 26 मेडिकल टीमों को तैनात किया गया है। संवेदनशील 66 सेंटअप पर अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। परीक्षा केंद्र पर किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए फुलपुफ्र इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्र सीसीटीवी से लैस हैं। परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी से लगातार नजर रखी जाएगी, जिसके लिए विशेष कमेटी का गठन किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button