BusinessGujaratसूरत
Trending

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में सूरत गुजरात में अव्वल


सूरत आरटीओ ने सर्वाधिक सब्सिडी रिलीज की
सूरत। सूरत आरटीओ ने एक ही वर्ष के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी पर लोगों को 61 करोड़ रुपए की सब्सिडी रिलीज की है। इतनी बड़ी रकम सब्सिडी रिलीज करने वाला सूरत (Surat) आरटीओ राज्य में प्रथम है।
पर्यावरण संरक्षण के लिए राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के अधिक से अधिक उपयोग करने को लेकर सब्सिडी की घोषणा की है। सूरत (Surat ) में अभी तक 31 हजार से अधिक ई वाहनों की खरीदी की गई है। इसके तहत सूरत आरटीओ (Surat RTO ) ने 61 करोड़ रुपए से अधिक की रकम सब्सिडी घोषित की है। सूरत आरटीओ आकाश पटेल ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोत्साहन के लिए सब्सिडी दी जाती है। 1 मार्च, 2022 से 31 अप्रेल, 2023 तक 13,700 इलेक्ट्रिक वाहनों पर 61 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी गई है। यह रकम आवेदक के अकाउंट में सीधे जमा कराया जाता है।

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की खरीदी में अधिकतम 20 हजार रुपए और थ्री व्हीलर में 50 हजार रुपए और फोर व्हीलर में 1.50 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है। इलेक्ट्रिक वाहनों के कारण प्रदूषण और कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा में कमी आती है। सूरत (Surat) में अभी तक 31,742 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की गई है।

गुजरात (Gujarat) में सूरत इलेक्ट्रिक वाहन बेचने में सभी जिलों में आगे है। सूरत में अभी तक 26984 बाइक-स्कूटर, 3079 मोपेड, 379 थ्री व्हीलर, 187 बस, 982 कार, 103 थ्री व्हीलर पैसेंजर वाहन की बिक्री की गई है। सूरत( Surat) में पिछले एक साल के दौरान 1.44 लाख बाइक, 30 हजार कार की बिक्री की गई है। आरटीओ के आंकड़ों के अनुसार सूरत में रोज 394 बाइक और 83 कार की बिक्री की जाती है।

यदि सूरत ( Surat) में बिकने वाली वाहनों की औसत कीमत आंकी जाए तो रोजाना 25 करोड़ रुपए के वाहन यहां बेचे जाते हैं। पिछले एक साल में 1.85 लाख वाहनों की बिक्री की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button