परिवहन निगम की 321 आधुनिक बसों का गृह मंत्री शाह ने किया लोकार्पण
पिछले 5 महीने में 818 जीएसआरटीसी की बसें जनता को समर्पित

-103 करोड़ रुपए की लागत की है 162 मीडी बस, 99 स्लीपर, 58 लक्जरी बस
अहमदाबाद। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद में गुजरात राज्य वाहन व्यवहार निगम (जीएसआरटीसी) की 321 नवीन बसों का लोकार्पण किया। करीब 103 करोड़ रुपए के खर्च से 162 मीडी बस, 99 स्लीपर बस और 58 लक्जरी बसों को जीएसआरटीसी के बेड़े में शामिल किया गया।

इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गृह और वाहन व्यवहार राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने जीएसआरटीसी की बसों का निरीक्षण कर जानकारी हासिल की। बाद में उन्होंने हरी झंडी दिखाकर सभी नई बसों को रवाना कराया।
जीएसआरटीसी के बेड़े में शामिल बसें 125 डिपो में कार्यरत होंगी और 1.25 लाख किलोमीटर की यात्रा करेंगी। इन बसों का सीधा लाभ गांव के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों को होगा। इसका सर्वाधिक उपयोग गांव के निवासी, विद्यार्थी और कर्मचारी उठा सकेंगे। इन बसों से रोजाना कुल 49500 लोगों को यात्रा का लाभ मिलेगा। राज्य सरकार ने पिछले 5 महीने में 818 बसों का लोकार्पण किया।
दिसंबर 2022 में नई सरकार बनने के बाद गुजरात राज्य सड़क परिवहन व्यवहान निगम की बसों की संख्या में लगातार बढोतरी कर रही है। पिछले 5 महीने में ही 800 से अधिक बसों को निगम में शामिल किया गया। 13 फरवरी, 2023 को गांधीनगर बस स्टेशन में 151 बसों का लोकार्पण किया गया। इसमें 40 स्लीपर कोच और 111 लक्जरी बसों का समावेश किया गया।
इसके बाद 12 मार्च 2023 को जामनगर प्रदर्शन ग्राउंड में 151 बसों का लोकार्पण किया गया। इसमें 30 स्लीपर कोच, 70 लक्जरी बस और 51 रेडी बिल्ट मीडी बसें शामिल हैं। इसके बाद 12 अप्रेल को पालनपुर बस पोर्ट में 70 बसों का लोकार्पण किया गया। इसमें 10 स्लीपर कोच, 25 लग्जरी, 35 रेडी बिल्ट मीडी बसों का समावेश है। बाद में 29 अप्रेल को वलसाड विभाग के नवसारी बस पोर्ट में 125 बसों का लोकार्पण किया गया। इसमें 20 स्लीपर कोच बस, 35 लक्जरी बस और 70 रेड बिल्ट मीडी बसों का समावेश किया गया। पिछले 5 महीने में कुल 818 बसों का लोकार्पण राज्य सरकार की ओर से किया गया।
इस लोकार्पण कार्यक्रम में अहमदाबाद के महापौर किरीट परमार, सांसद किरीट सोलंकी, पूर्व सांसद हसमुख पटेल, विधायक अल्पेश ठाकोर, विधायक दिनेश कुशवाहा, विधायक अमित शाह समेत जीएसआरटीसी के जनरल मैनेजर जे पी वदर और उच्चाधिकारी मौजूद रहे।