
अहमदाबाद। पाटण जिले के राधनपुर वाराही हाईवे पर बड़ी पिपली गांव के पाटिया के पास एक जीप के ट्रक से टकरा जाने से छह लोगों की मौत हो गयी और 12 लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के तुरंत अस्पताल भेज दिया गया है। पाटन जिले के राधनपुर वाराही हाईवे पर बड़ी पिपली के पास राजस्थान से श्रमिकों को ले जा रही जीप का टायर फटने से सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसके कारण जीप में सवार 6 लोगों की मौत हो गई।
हादसे में 12 लोग हुए घायल
साथ ही इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए राधनपुर रेफरल अस्पताल में रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों व पुलिस ने वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर तत्काल इलाज के लिए पहुंचाया। बता दे कि जीप सवार राधनपुर से वाराही जा रहे थे।
दुर्घटना में मृतकों के नाम

काजलबेन परमार
अमृताबेन वंजारा
पिनल वंजारा
संमजुबेन फूलवाड़ी
दुदाभाई सेजाभाई राठौड़