सूरत के महारुद्र यज्ञ में शामिल हुए ब्रिटेन के मेहमान
महारुद्र यज्ञ में शामिल हुए ब्रिटेन के मेहमान
सूरत।महाशिवरात्रि के अवसर पर ओखेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में चार दिवसीय नवकुंडी महारुद्र यज्ञ का आगाज बुधवार को देव आहवाहन के साथ किया गया। स्वामी विश्वबन्धु के सानिध्य में आयोजित इस महायज्ञ की अग्रपूजा ब्रिटेन से आये लेफ्टिनेंट साइमन ओवेन्स, जो कि लंदन मेट्रोपोलिटन पुलिस के पुलिस अधीक्षक है तथा ब्रिटेन के संत राजराजेश्वरानन्द द्वारा की गई।

इस दौरान गुजरात वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सज्जाद हीरा भी उपस्थित रहे। यज्ञ के संयोजक शिवओम मिश्रा ने बताया कि इस यज्ञ के द्वारा हम विश्वबन्धुत्व के सन्देश को विश्व के कोने कोने में पहुंचाना चाहते है। वर्तमान में धार्मिक तथा सामाजिक भेदभाव के कारण आई मानसिक संकीर्णता के कारण वैमनस्यता में वृद्धि हो गई है, उसी के शमन के लिए इस यज्ञ में सभी धर्म के लोगो के द्वारा सनातन पद्धत्ति से आहुति दी जा रही है।

प्रारंभिक चरण में विदेश से अतिथियो का आगमन हुआ तथा यह क्रम निरंतर महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा।
