अंत्येष्टि से पहले पहुंची पुलिस ने चिता से शव उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

– अधेड़ की संदिग्ध हालात में मौत, बेटी ने जताई हत्या की आशंका

मीरजापुर, 20 जून (हि.स.)। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत रामपुर भटेवरा गांव में बीती रात एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह परिजन शिवपुर रामगया घाट पर अंत्येष्टि की तैयारी कर रहे थे, तभी मृतक की छोटी बेटी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और चिता से शव उतरवाकर कब्जे में ले लिया।

गांव निवासी श्यामलाल गौड़ (55) को गुरुवार की रात गंभीर हालत में मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर लौट आए और अगले दिन शुक्रवार काे अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए। इसी दौरान श्यामलाल की छोटी बेटी फोटो देवी ने पिता की मौत को संदिग्ध बताते हुए आरोप लगाया कि परिवार के लोगों ने उनके साथ मारपीट की। चाकू से हमला किया था। वहीं, श्यामलाल की बड़ी बेटी व अन्य परिजनों का कहना है कि आपसी कलह के चलते श्यामलाल ने विषाक्त पदार्थ खा लिया था, जिससे उनकी मौत हुई।

घटना की सूचना मिलते ही अष्टभुजा चौकी प्रभारी मोती चंद्र यादव पुलिस टीम के साथ घाट पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। मृतक श्यामलाल गौड़ के पांच बेटे और दो बेटियां हैं। उनकी रहस्यमयी मौत को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

administrator