लखनऊ, 16 मई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार एवं आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रम राव के शोकाकुल परिवारजनों से भेंट करने पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी तथा अपनी और पार्टी की ओर से संवेदना व्यक्त की।
अखिलेश यादव ने माल एवेन्यू स्थित दिवंगत पत्रकार के. विक्रम राव के आवास पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और सुधा राव पत्नी तथा विश्वदेव राव पुत्र के अलावा अन्य परिवारीजनों को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी भी थे।
अखिलेश यादव ने समाजवादी आंदोलन में के. विक्रम राव के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि वे नेताजी का बहुत सम्मान करते थे और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में उन्हें जेल की यंत्रणा भी सहनी पड़ी थी। पत्रकारिता जगत में उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। इस दौरान विश्वदेव राव ने अखिलेश यादव को के. विक्रम राव की पुस्तक ‘मारेंगे नहीं पर मानेंगे नहीं’ भेंट की। यह नारा स्वयं डॉ. राममनोहर लोहिया ने सत्याग्रहियों को दिया था।
——————
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा