जयपुर, 13 मई (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अजमेर रोड़ स्थित ऐलिवेटेड सड़क मार्ग पर अजमेर पुलिया से पुरानी चूंगी (मजार) एवं अजमेर पुलिया से श्याम नगर सब्जी मण्डी तक सड़क नवीनीकरण काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए जेडीए ने मार्ग को बंद कर दिया है।
जेडीसी आनन्दी ने बताया कि इस सड़क का नवीनीकरण काम 12 मई की रात्रि से शुरू कर दो फेज में किया जाना जाएगा। इसके 12 मई की रात 9 बजे से यातायात डायवर्जन की व्यवस्था लागू कर दी गई।
यातायात डायवर्जन के तहत प्रथम फेज में अजमेर रोड़ पुरानी चूंगी के समीप स्थित मजार से संजय टर्न जयपुर की ओर जाने वाली ऐलिवेटेड रोड पर सड़क नवीनीकरण कार्य किया जा रहा है। इस दौरान ऐलिवेटेड रोड़ पर यातायात पूर्णतयाः बन्द रहेगा एवं अजमेर रोड़ पुरानी चूंगी स्थित मजार से जयपुर जाने वाला समस्त यातायात ऐलिवेटेड रोड के नीचे से जयपुर की ओर यातायात का संचालन होगा।
द्वितीय फेज में संजय टर्न से भारत जोड़ो सेतु के मर्जिंग जंक्शन तक ऐलिवेटेड रोड के नवीनीकरण कार्य के दौरान यातायात पूर्णतयाः बन्द रहेगा एवं ऐलिवेटेड रोड व भारत जोड़ो सेतु के मर्जिंग जंक्शन से श्याम नगर सब्जी मण्डी की ओर जाने वाला यातायात यथावत चलता रहेगा। तत्पश्चात् ऐलिवेटेड रोड़ पर भारत जोड़ो सेतु के मर्जिंग जंक्शन से श्याम नगर सब्जी मण्डी की ओर सड़क नवीनीकरण कार्य के दौरान सड़क को दो भागों में बॉटकर आधे भाग पर यातायात का समानान्तर संचालन कर यातायात के साथ-साथ आधे भाग पर सड़क नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश