दुर्ग, 12 मई (हि.स.)। उतई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मर्रा खार में एक पेड़ के सहारे अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव देखकर ग्रामीणों ने 112 को सूचना दी। उतई पुलिस मौका स्थल पर पहुंच शव पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उतई थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि साेमवार सुबह ग्राम मर्रा खार में पेड़ के सहारे एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक पंचराम बघेल ( 55 साल) ग्राम सातरा का रहने ने वाला है। मृतक राज मिस्त्री का काम करता था। पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई कर शव पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल