कानपुर, 01 जून (हि.स.)। चौबेपुर थाना क्षेत्र के कानपुर-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर मारियानी गांव के पास तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हैलट रेफर कर दिया गया।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को बिठूर थाना क्षेत्र के नारामऊ निवासी दिनेश कुमार (45), मलखान सिंह और थाना गजनेर कानपुर देहात निवासी सर्वेश खेरेश्वर मंदिर शिवराजपुर से नारामऊ की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। घटना में दिनेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। सर्वेश और मलखान गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप