बाराबंकी, 21 मई (हि.स.)। रामनगर इलाके में बुधवार की शाम को यूपी एसटीएफ की टीम से एक लाख रुपये के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ घंटाें बाद उसकी माैत हाे गई। उसे तीन गाेलियां लगी थी।
अपर पुलिस अधीधक विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इनामी बदमाश की पहचान ज्ञान चंद्र पासी के रूप में हुई है। उसके खिलाफ हत्या, डकैती, लूट समेत कई संगीन अपराधाें के 60 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मंगलवार काे पुलिस ने उसी के एक साथी साेनू पासी काे भी गाेण्डा में एनकाउंटर में मार गिराया था। इसके बाद से पुलिस ज्ञान की तलाश में थी। एसटीएफ काे उसकी लाेकेशन रामनगर के गणेशपुर के पास मिली। पुलिस टीम के साथ एसटीएफ ने उसे घेर लिया ताे उसने बचने के लिए फायरिंग की। टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गाेलियां चलायी, जिसमें वह घायल हाे गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डा. विनायक ने बताया कि कुछ देर बाद उसकी माैत हाे गई। उसे तीन गाेलिया लगी थी। एक सिर में, दूसरी सीने के थाई ओर और तीसरी दाएं जांघ में।
एएसपी ने बताया कि एडीजी जाेन गाेरखपुर की ओर से जारी पत्र के अनुसार 24 अप्रैल काे गाेण्डा में हुई डकैती में एक युवक की गाेली मारकर हत्या कर दी गई थी। आशंका है कि इस वारदात में ज्ञानचंद्र शामिल था । मंगलवार काे एसटीएफ ने उसी के साथी साेनू पासी काे मार गिराया था। ज्ञान चंद्र पर हत्या, लूट समेत कई संगीन अपराधाें से अलग-अलग थानाें में करीब 70 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। एक लाख रुपये का इनाम घाेषित किया था। —————
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण