जींद, 15 मई (हि.स.)। रोहतक रोड पर सीआईए स्टाफ पुलिस ने एक महिला को काबू कर उसके कब्जे ये 15.80 ग्राम हैरोइन बरामद की है। शहर थाना पुलिस ने महिला के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। गुरूवार को जानकारी देते हुए सफीदों सीआईए इंचार्ज एसआई कमल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि रोहतक रोड पर मिनी बाईपास पर बनने वाले चौक पर एक महिला नशीले पदार्थ के साथ खड़ी ग्राहकों का इंतजार कर रही है।
सीआईए कर्मियों ने सूचना के आधार पर महिला पुलिस कर्मियों की सहायता से काबू कर लिया। महिला की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से हेरोइन बरामद हुई। जिसका वजन कराने पर 15.80 ग्राम पाया गया। पुलिस पूछताछ मे महिला की पहचान बुढा बाबा बस्ती निवासी सुषमा के रूप में हुई। शहर थाना पुलिस ने हेरोइन के साथ पकड़ी गई। सुषमा के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा