अमृतसर में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या हुई 27

पुलिस ने अब तक 16 को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़, 15 मई (हि.स.)। पंजाब के अमृतसर में हुए जहरीले शराब कांड में गुरुवार रात तक मरने वालों की संख्या 27 तक पहुंच गई है।

इस बीच कुछ लोगों की हालत में सुधार होने के बाद आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अमृतसर जिला प्रशासन ने गुरुवार की रात सभी मृतकों की सूची जारी कर दी।

मृतकों में सबसे कम 26 वर्ष का एक युवक तथा सबसे वृद्ध 80 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है।

मृतकों में मजीठा के गांव मराड़ी कलां के पांच, पातालपुरी के दो, थ्रियावाल के तीन, भंगाली कलां के सात, तलवंडी का एक, करनाला के दो, भंगवा के 6 तथा ग्लोवाली गांव का एक व्यक्ति शामिल है।

जिला उपायुक्त की तरफ से जारी सूची के अनुसार मृतकों में मेजर सिंह, परमजीत सिंह, तस्वीर सिंह, सुखविंदर सिंह, सर्बजीत सिंह, रोमी, गंजू राम, करनैल सिंह, अजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, इकबाल सिंह, रमनदीप सिंह, रोबनजीत सिंह, बलबीर सिंह, राजा, अमरपाल सिंह, काका, गगन, सतपाल सिंह, जोगिंदर सिंह, मुख्तार सिंह, बलकार सिंह, साहब सिंह, चंदन सिंह, दिलबाग सिंह, सरवन सिंह तथा राजेश के नाम शामिल है।

शराब कांड के पीड़ित 6 व्यक्ति अब भी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

इस बीच पंजाब पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जहरीले शराब कांड मामले में अब तक 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 16 को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इसी दौरान पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल गुरुवार की शाम मजीठा के प्रभावित गांवों में पहुंचे और वहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात करके पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान की तरफ से मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये का चेक वितरत किया।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा