अयोध्या के थाना बाबा बाजार में पुलिस आवासीय भवनों का निर्माण पूरा

अयोध्या के थाना बाबा बाजार में पुलिस आवासीय भवनों का निर्माण पूरा

8.07 करोड़ की लागत से रूदौली में बने दो ब्लॉक में है 27 आवास

सीएनडीएस जल्द करेगा गृह विभाग को हस्तांतरित, तैयारी तेज

अयोध्या, 26 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस कल्याण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। थाना मवई के अंतर्गत थाना बाबा बाजार में पुलिस कर्मियों के लिए 8.07 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आवासीय भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। दो ब्लॉकों में निर्मित इन 27 आवासों को जल्द ही निर्माण निगम (सीएनडीएस) द्वारा गृह विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं। योगी सरकार का यह कदम पुलिस कर्मियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। थाना बाबा बाजार परिषद में पुलिस कर्मियों को लंबे समय से आवासीय सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा था। किराए के मकानों में रहने के कारण उनकी आर्थिक और मानसिक स्थिति प्रभावित होती थी। योगी सरकार ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और पुलिस कर्मियों के लिए आधुनिक आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। इसी के तहत 25 सितंबर 2023 को रुदौली में थाना बाबा बाजार के लिए यह परियोजना शुरू की गई थी।

हर सुविधाओं का रखा गया है ख्याल

इन भवनों में दो ब्लॉक शामिल हैं, जिनमें 13 और 14 आवास बनाए गए हैं, जो सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त हैं। सीएनडीएस के परियोजना प्रबंधक देवव्रत पवार ने बताया कि इन आवासों को पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। बिजली, पानी, स्वच्छता और सुरक्षा जैसी सुविधाओं के साथ-साथ निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया है। यह भवन आधुनिक सुविधाओं से लेस। योगी सरकार की निगरानी में इस परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा किया गया। अब सीएनडीएस इन भवनों को गृह विभाग को सौंपने की प्रक्रिया में है, जिसके बाद आवासों का आवंटन शुरू होगा।

बढ़ेगा पुलिस कर्मियों का मनोबल

थाना बाबा बाजार के इन आवासों से पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और वे जनसेवा में अधिक समर्पण के साथ कार्य करेंगे। स्थानीय पुलिस कर्मियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उनकी आर्थिक बचत होगी और कार्यस्थल के नजदीक रहने से कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। योगी सरकार का यह प्रयास पुलिस बल को सशक्त बनाने की दिशा में एक और कदम है।

हमारा लक्ष्य पुलिसकर्मी समर्पण भाव से कार्य करें: एसएसपी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि योगी सरकार की पुलिस कल्याण की प्रतिबद्धता के तहत यह परियोजना पुलिस कर्मियों के लिए एक बड़ी राहत है। इन आधुनिक आवासों से न केवल उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि कार्यस्थल के निकट रहने से उनकी कार्यक्षमता और मनोबल में भी वृद्धि होगी। हमारा लक्ष्य है कि पुलिस कर्मी पूर्ण समर्पण के साथ जनसेवा करें।—————–

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

administrator