मुरादाबाद, 23 मई (हि.स.)। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने थाना भोजपुर क्षेत्र में आंवला रोड पर 4000 वर्गमीटर जमीन पर की गई अवैध प्लॉटिंग पर शुक्रवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। आरोप है कि पांच प्रॉपर्टी डीलरों ने नक्शा पास कराए बिना अवैध प्लॉटिंग शुरू कर दी थी।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने शुक्रवार को प्राधिकरण के प्रवर्तन दल को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मामले में एमडीए को अवैध प्लॉटिंग की कुछ दिन पहले शिकायत मिली। एमडीए ने प्रापर्टी डीलर मुकेश, राकेश, प्रमोद, इसरार एवं मुन्ने खां को नोटिस जारी किया था।
मौके पर प्रॉपर्टी डीलर नक्शा पास कराने के कागजात नहीं दिखा सके। प्रवर्तन दल की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ आंवला रोड पर लगभग 4000 वर्गमीटर जमीन पर की गई अवैध प्लॉटिंग एवं निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल