रायपुर, 17 मई (हि. स.)। खमतराई पुलिस ने आज शनिवार को डेरापारा रावाभाटा में एक महिला को अवैध रूप से शराब बेचते गिरफ्तार किया है।
आरोपित महिला का नाम चांद देवार है, जो डेरापारा रावाभाटा खमतराई निवासी रायपुर है। आरोपित महिला के कब्जे से 16.560 बल्क लीटर देशी मंदिरा प्लेन जब्त किया गया। जब्त शराब की कुल कीमत सात हज़ार 360 रुपये है।
आरोपित महिला के विरुद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 446/25 धारा 34 (2)आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर