
अशोकनगर,13 मई(हि.स.)। जिले के चंदेरी विधानसभा के कांग्रेस से तीन बार विधायक रहे पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गी राजा को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर ग्वालियर एमपी,एमएलए कोर्ट पेस करने ले जाया गया।
गौरतलब हो कि पूर्व विधायक गोपाल सिंह का बीते दिनों एक विडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे सार्वजनिक रूप से कहते दिख रहे थे कि एक गोली से छै-छै यादव मारे जाएंगे, इसके साथ ही विडियो में गोपाल सिंह चौहान यह भी कहते प्रतीत हो रहे हैं कि में सिंधिया से भी नहीं डरता। हालांकि उनके द्वारा उक्त विडियो जारी होने के बाद उनके द्वारा स्वयं का एक विडियो जारी कर यादव समाज से हाथ जोडक़र माफी मांगी गई थी।
पर यादव समाज के लोगों का आक्रोश बरकरार रहा और उनके विरुद्ध प्रदर्शन कर नारेबाजी जारी रही और सोमवार को बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग चंदेरी पहुंचे और नारायण सिंह यादव की रिपोर्ट पर से चंदेरी पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया था।
पुलिस कप्तान विनीत जैन का कहना कि पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान को शिवपुरी जिले के बामोर कला के पास से गिरफ्तार कर ग्वालियर एमपी,एमएलए कोर्ट में पेस करने ले जाया गया है। वहीं एसपी का कहना कि गोपाल सिंह चौहान के विरुद्ध पूर्व से दस आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
यहां ये भी उल्लेखनीय हो कि गोपाल सिंह चौहान के एक गोली से छै-छै यादव मारने के वायरल विडियो के पूर्व लोधी समाज के व्यक्ति द्वारा मारपीट करने का प्रकरण दर्ज कराया गया था। चंदेरी विधानसभा से तीन बार विधायक रहे गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गी राजा के वायरल विडियो और उनकी तत्परता से हुई गिरफ्तारी से गर्मी के मौसम में अंदरूनी तौर पर और अधिक राजनैतिक गर्माहट बढ़ गई है। उक्त मामले को लेकर किसी भी राजनैतिक दल द्वारा कोई वक्तव्य नहीं दिया गया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार
