असम कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय, अमूल को डेयरी प्लांट लगाने की मंजूरी

असम कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय, अमूल को डेयरी प्लांट लगाने की मंजूरी

गुवाहाटी, 16 मई (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक के बाद राजधानी दिसपुर के जनता भवन स्थित लोक सेवा भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य सरकार के मंत्री रंजीत दास एवं डॉ. रनोज पेगू कैबिनेट बैठक के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

बैठक में अमूल को असम में एक लाख लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाला डेयरी प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने की अनुमति दी गई। यह कदम राज्य में दुग्ध उत्पादन और ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

इसके साथ ही सरकार ने चालू वर्ष के अक्टूबर से खाद्यान्न सब्सिडी योजना शुरू करने का निर्णय लिया है, जिससे जरूरतमंद परिवारों को राहत मिलेगी।

कैबिनेट ने आईसीटी (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) शिक्षकों के वेतन में भी बढ़ोतरी को मंजूरी दी है, जिससे शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों को लाभ मिलेगा।

इसके अलावा, दो निवेशकों को इंडस्ट्रीज (इंडस्ट्रियल एंड इंवेस्टमेंट प्रमोशन एक्ट) के तहत लाभ प्रदान करने का फैसला भी किया गया है, जिससे राज्य में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा। इनके अलावा भी कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

administrator