नाहन, 24 मई (हि.स.)। सिरमौर जिले में आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स पिछले तीन महीनों से वेतन न मिलने की वजह से आर्थिक संकट का सामना कर रही हैं। इस संबंध में आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन की जिला कमेटी ने एक प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से जिला कार्यक्रम अधिकारी को मांग पत्र सौंपा।
यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि लगातार तीन माह से मानदेय नहीं मिलने से कार्यकर्ताओं को परिवारों का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है। इसके अतिरिक्त, पिछले एक वर्ष से मोबाइल रिचार्ज की राशि भी नहीं दी गई है, जिससे उन्हें कार्य संचालन में भी कठिनाई हो रही है।
यूनियन ने मांग की है कि विभाग को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए, केंद्रों में एकमुश्त राशन वितरण व्यवस्था लागू करनी चाहिए, जिससे न केवल कार्य सरल हो बल्कि विभाग को भी अतिरिक्त खर्च वहन करने की आवश्यकता न पड़े।
यूनियन ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि 7 तारीख तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया, तो वे केंद्रों से संबंधित रिपोर्ट विभाग को भेजना बंद कर देंगी। कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे पूरी निष्ठा से कार्य कर रही हैं लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण वे हताश और परेशान हैं।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर