आईपीएल सट्टा के सरगना सहित 02 आरोपी को गिरफ्तार, 7 सटोरिया फरार, मामला दर्ज, 1 करोड़ के वर्चुअल क्वाइन जप्त

आईपीएल सट्टा के सरगना सहित 02 आरोपी को गिरफ्तार, 7 सटोरिया फरार, मामला दर्ज, 1 करोड़ के वर्चुअल क्वाइन जप्त

पन्‍ना, 05 जून (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्ण एस. थोटा के निर्देशन में थाना अजयगढ़ एवं साइबर सेल पन्ना की संयुक्त टीम द्वारा मैचों पर अवैध सट्टा संचालित कर रहे संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो गिरफ्तार आरोपियो सहित नौ आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया किया है।

एसपी पन्ना सांई कृष्णा थोटा ने बताया कि इस अभियान में दो आरोपितों आनंद जड़िया पिता राजेन्द्र कुमार जड़िया उम्र 29 साल निवासी बड़ा बाजार पन्ना और रविकरण पिता रामस्वरूप पटेल उम्र 33 साल निवासी रैकरा सिमरिया को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में से एक को आईपीएल सट्टेबाजी का बड़ा सरगना माना जा रहा है। इनके साथ सात अन्य आरोपितों के विरुद्ध थाना अजयगढ़ मे अपराध धारा 112 बी.एन.एस. एवं धारा 4(क) सट्टा अधिनियम मे मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। इस गिरोह के पास से करीबन 01 करोड़ वर्चुअल कॉइन (01 क्वाइन की कीमत 01 रुपये) ज़ब्त की गई है, जो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सट्टा लगाने में प्रयोग किये जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य भी सामने आया है कि आरोपी विभिन्न ऑनलाइन साइटो विभिन्न बेवसाइटों के माध्यम से पन्ना जिला सहित म.प्र. के विभिन्न जिलो में फैले ग्राहकों को जोड़कर एक सट्टा नेटवर्क चला रहे थे।

मामले में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपितों से पूँछताछ किये जाने पर सट्टा सरगना आनंद जड़िया द्वारा बताया गया कि उक्त ऑनलाइन साइटो में मेरी सुपर एजेन्ट की आई. डी. है, जिसके माध्यम से मैनें पन्ना जिले में कई व्यक्तियों की एजेन्ट आईडी बनाई है, जिनके द्वारा विभिन्न लोगो की क्लाइंट आईडी बनाकर उक्त ऑनलाइन साइटो के माध्यम से सट्टा खिलाया जाता है। सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों से रूपयो का लेन-देन फोनपे नगद एवं अन्य के माध्यमों किया जाता है जिसके एवज में मेरे द्वारा उक्त व्यक्तियों को वर्चुअल क्वाइन उपलब्ध कराये गये हैं। कुछ व्यक्तियों से मेरा पैसो के लेन-देन का हिसाब महीने में किया जाता है।

पुलिस टीम द्वारा सट्टा सरगना आनंद जड़िया के बैंक खातों को खंगाले जाने पर बैंक खातों में पिछले दो महीनो में करीब 61 लाख रूपये का लेन देन होना पाया गया।

सात फरार आरापियों के नामः-

मनोज शर्मा/सहेली निवासी धाम मोहल्ला पन्ना, टिक्कू परमार निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना, हीरा उर्फ शहशरांसू गुप्ता निवासी बराछ पन्ना, इमरान खान निवासी रानीगंज पन्ना, अंकित साहू निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना, साकिर अली निवसी पहाड़कोठी पन्ना, मामले में गिरफ्तार एवं फरार आरोपियों में से कुछ आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी ऑनलाइन सट्टा के अपराध दर्ज हुये हैं। उक्त कार्यवाही मे चौकी प्रभारी बीरा उनि. रवि सिंह जादौन, प्र.आर. आइमात सेन, आर. अमित द्विवेदी, हेतराम एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त टीम को नगद इनाम से पुरष्कृत किये जाने की घोषणा की गई।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश पांडे

administrator