
आगरमालवा, 26 मई (हि.स.)। आगरमालवा कोतवाली पुलिस को मिली गोपनीय सूचना के आधार
पर पकड़े गये दो संदिग्ध युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनके कब्जे से दो मोटर सायकलें
बरामद की गईं, जो थाना क्षेत्र से चोरी गई थीं। वही आरोपियों की निशानदेही पर कुल
18 मोटर सायकलें जप्त की गईं हैं।
सोमवार सुबह हुई पत्रकार वार्ता में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)
मोतीलाल कुशवाहा एवं आगरमालवा कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीमती शशि उपाध्याय
ने बताया कि इसके लिये एक विशेष टीम का गठन किया गया था। पुलिस को प्राप्त हुई सूचना
के आधार पर करण बैरागी पिता राजू बैरागी उम्र 19 वर्ष निवासी धोबी गली सरकारवाड़ा, आगरमालवा
तथा मनीष भिलाला पिता प्रेमनारायण भिलाला उम्र 20 वर्ष निवासी हाटपुरा, निवासी आगरमालवा
दोनों आरोपियों को अपराध क्रमांक 245/2025 एवं 246/2025 के तहत विधिवत गिरफ्तार किया
गया।
गहन पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पूर्व में आगरमालवा जिले के कस्बा कानड़, नलखेड़ा
एवं उज्जैन क्षैत्र से विभिन्न स्थानों से मोटर सायकलें चोरी करना स्वीकार किया। जप्त
मोटरसाइकिलों में हीरो एचएफ डीलक्स की छह, सुपर स्प्लेंडर एक तथा अन्य कंपनियों की
ग्यारह मोटर सायकलें जप्त की गई है। जिसकी कीमत 14 लाख 40 हजार रूपये आंकी गई है
हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा