आगामी खीर भवानी मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं- पुलिस महानिरीक्षक

आगामी खीर भवानी मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं- पुलिस महानिरीक्षक

श्रीनगर, 31 मई (हि.स.)। पुलिस महानिरीक्षक विधि कुमार बिरदी ने शनिवार को कहा कि आगामी खीर भवानी मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं जिसका मुख्य समारोह 3 जून को होगा।

पत्रकारों से बात करते हुए आईजीपी ने कहा कि घाटी के विभिन्न जिलों से श्रद्धालुओं के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अर्धसैनिक बलों और यातायात प्रबंधन टीमों के साथ मिलकर सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि ये व्यवस्थाएं इसलिए की गई हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और उनकी सुरक्षा बनी रहे।

हाल ही में पहलगाम हमले के बाद चिंताओं का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमेशा सुरक्षा व्यवस्था की है और अमरनाथ यात्रा के लिए समीक्षा भी की है। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी कार्यक्रम के दौरान कड़े सुरक्षा उपाय किए गए थे और इस साल भी वही उपाय किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

administrator