हमीरपुर 16 मई (हि.स.)। शुक्रवार को सरीला क्षेत्र के चंडौत गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में निजी नलकूप में आग लग गई, वही बगल में रखे नलकूप के लगभग 150 से अधिक पाइप जलकर राख हो गए,आग इतनी बढ़ गई कि उसने पास मैं लगे बाग को चपेट में ले लिया। इससे दस बीघे में लगा कीमती फलों का बाग आधे से ज्यादा जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जरिया थाना क्षेत्र के चंडौत गांव में ग्राम प्रधान महिपाल सिंह के नलकूप में लगे दस बीघे के कीमती पौधों के बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।आग की लपटें उठते देख आस पास के लोग इकठ्ठा होकर और आग बुझाने के लिए हाथों में झाड़ू लेकर आग बुझाने लगे और दमकल को सूचना दी। तब तक आग इतनी बढ़ गई कि उसने वही पास में लगे लीची, चीकू, सागौन, बादाम, कटहल, आम, अमरूद, महागौनी के पौधों को चपेट में ले लिए। वहीं मौजूद लोगों ने शॉर्ट सर्किट से आग लगाने की आशंका जताई है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा
