आतंकियों को सेना ने दिया मुंह तोड़ जवाब : इन्दु गोस्वामी

आतंकियों को सेना ने दिया मुंह तोड़ जवाब : इन्दु गोस्वामी

नाहन, 28 मई (हि.स.)। सिरमौर जिला भाजपा द्वारा रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर बुधवार को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कमरऊ में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। सांसद इंदु गोस्वामी ने अपने संबोधन में रानी अहिल्याबाई होलकर को एक आदर्श प्रशासक, धर्मनिष्ठ नेता और महिला सशक्तिकरण की प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई ने पुरुष-प्रधान समाज में शासन की बागडोर संभाली और उसे सफलता पूर्वक चलाकर इतिहास में अपना विशेष स्थान बनाया। उनका जीवन आज भी समाज को प्रेरणा देता है।

इस दौरान इंदु गोस्वामी ने हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए 7 मई को पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ नीति की सराहना करते हुए कहा कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरतता।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। विधायक सुखराम चौधरी और प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर ने कहा कि मौजूदा सरकार का कार्यकाल अब तक पूरी तरह विफल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनता से किए गए वादों को निभाने में असफल रही है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

administrator