आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता शिविर आयोजित

नाहन, 26 मई (हि.स.)। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सिरमौर के सौजन्य से आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन में साेमवार काे मानसिक स्वास्थ्य को लेकर विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वास्थ्य विभाग और जेल प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ जिसमें बंदियों को मानसिक स्वास्थ्य, मानव अधिकार, जमानत और पेरोल जैसी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सिरमौर ने बताया कि इस शिविर में दो विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बंदियों की मानसिक स्थिति की जांच की और उन्हें उचित परामर्श एवं सुझाव भी दिए। इस पहल का उद्देश्य बंदियों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें कानूनी अधिकारों की जानकारी देना रहा।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

administrator