आबकारी विभाग ने मंगलदोई में अवैध अरुणाचली शराब को किया नष्ट

दरंग (असम), 22 मई (हि.स.)। मंगलदोई में भारी मात्रा में जब्त कर रखे गये अवैध अरुणाचली शराब को आज आबकारी विभाग द्वारा नष्ट किया गया।दरंग जिला आयुक्त के निर्देश पर दरंग जिला आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब को नष्ट कर दिया गया। 2022 में मंगलदोई सदर पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध अरुणाचली शराब के 484 कार्टून जब्त किए थे। लंबे समय तक शराब का कोई मालिक सामने नहीं है। अवैध शराब को मंगलदोई नदी के तट पर नष्ट कर दिया गया। विभाग की ओर से बताया गया है कि अवैध शराब के खिलाफ दरंग आबकारी विभाग छापेमारी अभियान जारी रहेगा।—————

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

administrator