सुल्तानपुर, 21 मई (हि.स.)। बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत हलियापुर-कुड़वार रोड स्थित अरवल रहमानगंज बाजार के पास बुधवार को दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे मे जिला अमेठी के कोतवाली मुसाफिरखाना, थाना बल्दीराय के ग्राम चक कारी भीट निवासी मनजीत निषाद पुत्र भालू निषाद एवं दूसरे बाइक सवार मोहम्मद अतहर (60) ग्राम रसूलाबाद,गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पारा चौकी को दी गई। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सोनकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। इलाज के दौरान मोहम्मद अतहर की मौत हो गई,जबकि गंभीर रूप से घायल मनजीत को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हादसे के बाद से दोनों गांवों में शोक की लहर है। वहीं पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता