आम तोड़ने के दौरान हुए झगड़े में युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बांदा, 9 जून (हि.स.)। जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के कोर्रही गांव में सोमवार शाम एक मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया,जब खेल-खेल में हुई कहासुनी के दौरान एक युवक ने अपने ही साथी की चाकू मारकर हत्या कर दी।

घटना शाम लगभग 4 बजे की है, जब गांव के कुछ युवक आम के पेड़ से आम तोड़ रहे थे। आम को लेकर आपस में हंसी-मजाक और खेल चल रहा था, लेकिन इसी दौरान दो युवकों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर एक युवक ने आम काटने वाले चाकू से दूसरे युवक पर हमला कर दिया।

घटना में गंभीर रूप से घायल युवक राशिद (20) पुत्र सरवर को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक और आरोपी दोनों गांव के ही निवासी बताए जा रहे हैं।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी (सीओ) बबेरू सौरभ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शहजाद पुत्र हनीफ ने मामूली विवाद के बाद राशिद पर चाकू से हमला किया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक के परिजनों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। घटना से गांव में शोक और तनाव का माहौल है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

administrator