आयरलैंड के विदेश मंत्री ने गाजा में इजराइल की कार्रवाई को बताया ‘बर्बर’, की कड़ी निंदा

डबलिन, 21 मई (हि.स.)। आयरलैंड के विदेश मंत्री साइमन हैरिस ने बुधवार को संसद में एक प्रभावशाली वक्तव्य देते हुए गाजा में इजराइली कार्रवाइयों को “बर्बर और मानव गरिमा के खिलाफ” करार दिया। उन्होंने इजराइल की नीतियों और युद्धक कदमों की अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुलकर आलोचना की।

संसद में हैरिस ने इजराइली हमले की मुखर आलोचना करते हुए कहा कि गाजा में इजराइल की कार्रवाई “मानवता के खिलाफ बर्बरता” है। इजरायल की सेना मेडिकल स्टाफ, पत्रकारों और बच्चों को निशाना बना रही है, जिसे “दिन-रात देखना असहनीय” हो गया है। इतना ही नहीं गाजा में मानवीय सहायता पर लगी नाकेबंदी अंतरराष्ट्रीय कानून का सीधा उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि यदि मौजूदा हालात जारी रहे तो भुखमरी की वजह से 15,000 से अधिक बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती है।

साइमन हैरिस ने केवल गाजा ही नहीं, बल्कि वेस्ट बैंक में इजराइल की दमनात्मक गतिविधियों की भी आलोचना की। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आयरलैंड इजराइली अधिकृत क्षेत्रों में बन रहे उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने के लिए नए कानून लाने की योजना बना रहा है।

आयरिश नेता ने आयरलैंड की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि उनका देश इजराइल और फिलिस्तीन के बीच दो-राष्ट्र समाधान का प्रबल समर्थक है, और वह एक ऐसा भविष्य चाहता है जहां दोनों देश शांति से सह-अस्तित्व में रह सकें।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

administrator