आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक स्व. पांडुरंग शंकरराव मोघे की पुण्यतिथि पर लगा रक्तदान शिविर

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक स्व. पांडुरंग शंकरराव मोघे की पुण्यतिथि पर लगा रक्तदान शिविर
कार्यक्रम में उपस्थित शहर के नागरिक।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथि।

धमतरी, 16 मई (हि.स.)।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्व. पांडुरंग शंकरराव मोघे के प्रथम पुण्यतिथि पर 16 मई को नूतन स्कूल में रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन चित्रोत्पला लोक कल्याण समिति धमतरी द्वारा किया गया। शिविर के अलावा मंचीय कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें अतिथियों ने स्व. मोघे की जीवनी पर प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा थे। अध्यक्षता चित्रोत्पला लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष सनत कुमार शर्मा ने की। अन्य अतिथियों में रामरूप दास, रामभरोसा सोनी, जागृति मण्डल सचिव, देवकर साहेब सोनपैरी, योगेश्वरानंद योगी विहंगम योग रायपुर थे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ स्व. मोघे की छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अतिथियों ने स्व. मोघे की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए आरएसएस में उनके योगदान को याद किया। कहा उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

शिविर में नोहर लाल देवांगन, विशाल ब्रम्हे, दुष्यंत घोरपड़े, अनुज देवांगन, हर्षित मोहिते, सागर पवार आदि ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में भंवरलाल देवांगन, राकेश जाधव, दीपक पाठक, प्रदीप अग्रवाल, रामजी साहू, निर्मल बरड़िया, शिरोमणि राव घोरपड़े, रामलखन गजेन्द्र, नोहर लाल देवांगन, शैलेष चंद्राकर, राजू तिवारी, शिवाजी साहू, बिथिका विश्वास, डा शांडिल्य सहित अन्य लोग शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन दीनबंधु सिन्हा ने किया।

कौन थे पांडुरंग मोघे

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक पांडुरंग शंकरराव मोघे का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था। वे जगदलपुर बस्तर में जीविकोपार्जन के लिए आए थे। 1963 में संघ के प्रचारक बने। 1975 में आपात काल में सागर में सत्याग्रह करते हुए जेल गए। फिर धमतरी वापस आ गए। रायपुर संघ कार्यालय निर्माण के दौरान उन्हें बुलाया गया। 16 मई 2024 को उनका निधन हो गया। वे जागृति मंडल से भी जुड़े रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

author