आरपीएफ ने पांच लोगों का रेलवे एक्ट में किया चालान

आरपीएफ ने पांच लोगों का रेलवे एक्ट में किया चालान

देवरिया, 22 मई (हि.स.)। देवरिया रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने पांच लोगों को गुरुवार काे पकड़ते हुए रेलवे एक्ट में चालान कर न्यायालय भेजा।

आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि अरामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर के रहने वाले विजय कुमार, बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के समस्तीपुर थाना क्षेत्र के सलाह बुजुर्ग निवासी गुरु देव पुत्र रुद्रल, सदर कोतवाली क्षेत्र के भीखमपुर रोड निवासी विवेक गिरी पुत्र संतोष, सदर कोतवाली क्षेत्र के जैनुद्दीन पुत्र बेचू और सदर कोतवाली क्षेत्र के राम गुलाम टोला के रहने वाले टुनटुन वर्मा को पकड़ा गया है। इनके द्वारा रेलवे एक्ट में चलान करते हुए न्यायालय भेजते हुए कार्रवाई की गई है। इस दौरान आरपीएफ एएसआई अच्छे कुमार सिंह, कांस्टेबल दिनानाथ यादव और राजन सिंह रहें।————-

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक

administrator