

हरिद्वार, 28 मई (हि.स.)। शहर और देहात के कई लोग सिविल अस्पताल में आवारा कुत्तों के काटने के इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे हैं लेकिन रुड़की के सिविल अस्पताल परिसर में ही कई आवारा कुत्ते आराम फरमाते दिखते हैं , जिससे लोगों में डर का माहौल है।
अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.संजय कंसल का कहना है कि कई बार नगर निगम को इस बारे में सूचित किया जा चुका है, लेकिन निगम इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है। अस्पताल के स्टाफ में आवारा कुत्तों की मौजूदगी से डर का माहौल है, क्योंकि ये कुत्ते अस्पताल के कमरों में घुसे रहते हैं। जिनके कई बार डिलिवरी रूप में घुस जाने से नवजात शिशुओं को भी खतरा बना रहता है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला