धर्मशाला, 27 मई (हि.स.)। पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय परिसर में सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर सफलता हासिल करने वाले 16 होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने इस गौरव सम्मान समारोह के दौरान कहा कि पालमपुर क्षेत्र के छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। साथ ही में उन्होंने सफल छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि इन छात्रों की सफलता पूरे पालमपुर क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं की यह उपलब्धि उनकी मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन का प्रमाण है।
इस सफलता के लिए विधायक ने पालमपुर नगर निगम और हिम विद्यार्थी फाउंडेशन, राजपुर के संयुक्त तत्वावधान में संचालित सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कोचिंग कार्यक्रम की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को 3 माह की निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण कोचिंग दी गई, जिससे उन्हें सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में 20 में से 16 विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने में सहायता मिली।
बुटेल ने कहा कि इस प्रकार की पहलें बच्चों के लिए अवसरों के नए द्वार खोलती हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक कार्यक्रमों को जारी रखने को भी कहा । उन्होंने नगर निगम द्वारा किए जा रहे विकासात्मक कार्यों की सराहना करते हुए आगे भी इसी निरंतर के साथ कार्यों को और प्रगति देने को निर्देशित किया।
इस अवसर पर वूल फेडरेशन निदेशक मंडल सदस्य त्रिलोक चंद, नगर निगम महापौर गोपाल नाग, उप महापौर राजकुमार सहित होनहार विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावक मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया