कठुआ 15 मई (हि.स.)। गत दो दिनों से आसमान से लगातार आग बरस रही है। गुरूवार को भी तापमान 40 डिग्री को पार कर गया। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
गुरूवार को शाम को हल्की हवा चलने से लोगों को शाम को कुछ राहत तो मिली, लेकिन अगले कुछ दिन गर्मी झेलने के लिए अभी तैयार रहें। गर्मी के सितम की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सड़कों पर बरस रही आग से लोगों को घरों में ही कैद होना पड़ा, ऐसे में घरों में गर्मी से राहत पाने के लिए एसी, कूलर, बहते पानी के किनारे और घने पेड़ों की छांव ही मात्र एक सहारा बना है। इसके चलते शहरवासी अब कठुआ कनाल के किनारे बने ड्रीमलैंड पार्क में जाकर थोड़ी राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं कृषि विज्ञान केंद्र कठुआ के वरिष्ठ वैज्ञानिक के अनुसार अभी गर्मी से अगले सप्ताह तक राहत मिलने की संभावना नहीं है, तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना है। गर्मी से कोई भी फसल को नुकसान नहीं होगा लेकिन सब्जियों को इस भीषण गर्मी से सिंचाई की नियमित जरूरत है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया