
नैनीताल, 15 मई (हि.स.)। कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गजेन्द्र सिंह सौन ने गुरुवार को अल्मोड़ा जनपद के ताड़ीखेत विकासखंड में स्थित विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के सबसे पुराने अटल उत्कृष्ट श्रेणी के राजकीय इंटर कॉलेज ताड़ीखेत में मात्र 79 विद्यार्थियों के अध्ययनरत होने पर चिंता व्यक्त की। बताया गया कि इस शैक्षिक सत्र में विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में केवल 18 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है।
प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह परगाई ने अपर निदेशक को बताया कि विद्यालय में दो अतिथि शिक्षकों सहित कुल 8 प्रवक्ता तथा 7 सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने इस विद्यालय से ही सटे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ताड़ीखेत का भी निरीक्षण किया।
वहां भी केवल 98 छात्राएँ पंजीकृत पाई गईं, जबकि यहां भी 8 प्रवक्ता एवं 7 सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। इस दौरान एडी ने लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे कनिष्ठ सहायक के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानाचार्य पुष्पलता आर्य को छात्राओं के शिक्षण में अधिक परिश्रम करने को कहा। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ वैयक्तिक अधिकारी जगमोहन रौतेला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी