इंदौर का पर्यटक जोड़ा मेघालय के चेरापूंजी में लापता

इंदौर का पर्यटक जोड़ा मेघालय के चेरापूंजी में लापता

शिलांग, 26 मई (हि.स.)। इंदौर का एक पर्यटक जोड़ा मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिला के सोहरा (पूर्व में चेरापूंजी) पहुंचने के बाद लापता हो गया है। उनके लापता होने की खबर से संबंधित हलकों में चिंता पैदा हो गई है। पुलिस ने उनकी तलाश के लिए जांच शुरू कर दी है।

जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया, 29 वर्षीय राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम बीते कल बाइक काे किराए पर लेकर लोकप्रिय पर्यटन स्थल चेरापूंजी (सोहरा) घूमने आए थे। उन्हें आखिरी बार रविवार को चेरापूंजी में देखा गया था।

लापता व्यक्तियों के भाई गोविंदा के दिए गए बयान पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके मोबाइल फोन रविवार रात से बंद पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि गोविंदा रघुवंशी परिवार उनको लेकर बहुत चिंतित है।—————–

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

administrator