इंस्टाग्राम आईडी के जरिए शेयर बाजार से जुड़ा : शातिरों ने 2.55 लाख ऐंठे

इंस्टाग्राम आईडी के जरिए शेयर बाजार से जुड़ा : शातिरों ने 2.55 लाख ऐंठे

जोधपुर, 20 जून (हि.स.) शहर के सोजती गेट के अंदर सिलावटों का बास में रहने वाले मार्बल कारीगर से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 2.55 लाख रूपयों की धोखाधड़ी कर ली गई। शातिरों ने शुरूआत में निवेश के नाम पर मुनाफा दिया बाद में उसे उलझाया और रकम ठग ली। पीडि़त ने साइबर पोर्टल पर पहले इसकी शिकायत दी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। अब सदर बाजार थाने में आईटी एक्ट एवं धोखाधड़ी में रिपोर्ट दी गई है।

थानाधिकारी माणकराम विश्रोई ने बताया कि सोजती गेट के अंदर मेड़ती सिलावटों का बास निवासी मो. फाइज पुत्र फजलेरब्बी की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि उसके इंस्टाग्राम आईडी पर शेयर बाजार के संबंध में लिंक आया था। तब उसने वाटसअप गु्रप एडमिकन केपेबल को ज्वाइन किया। 4 दिसम्बर 24 को उसने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर पहले कुछ रूपए जमा कराए तब उसे मुनाफा हुआ और उसे रिटर्न मिला। इसके बाद वह रूपए लगाता गया और प्रोफिट भी बढ़ता गया। मगर शातिरों ने रूपए लौटाने के नाम पर उसे टास्क के नाम पर उलझाते रहे और रकम वापिस के लिए और रूपए निवेश करने को कहा। उससे अब तक 2.55 लाख रूपए ऐंठ लिए गए। इस बारे में उसने साइबर पोर्टल पर भी शिकायत दी थी, मगर पैसा रिफंड नहीं हो पाया। अब उसने थाने में आईटी एक्ट एवं धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है। मामले में जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

administrator