इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान समर्थित वीडियो पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान समर्थित वीडियो पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 26 मई (हि.स.)। भारत विरोधी और पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर वायरल करने वाले युवक को हरिद्वार पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने देश विरोधी गतिविधि के इस मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की।

जानकारी के मुताबिक 25 मई को पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम बहादरपुर जट निवासी जीवेन्द्र तोमर ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर वसीम नाम के युवक पर पाकिस्तान का समर्थन तथा भारत के विरोध से संबंधित एक वीडिया अपनी इंस्टाग्राम आईडी के स्टेटस पर लगाये जाने की शिकायत की। वीडियो से देश की अखंडता व सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने तथा लोगों के बीच रोष होने की भी बात कही।

इस संबंध में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने दबिश देकर आरोपित को कुछ ही समय में गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का नाम पता वसीम पुत्र नसीम निवासी ग्राम इक्कड़कला थाना पथरी हरिद्वार बताया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

administrator