इग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला एकदिवसीय और टी20 टीम का ऐलान, श्रृंखला की शुरुआत 28 जून से

इग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला एकदिवसीय और टी20 टीम का ऐलान, श्रृंखला की शुरुआत 28 जून से

नई दिल्ली, 15 मई (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की महिला चयन समिति ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की सीनियर महिला टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरे पर भारत की महिला टीम 28 जून 2025 से 22 जुलाई तक पांच टी20 और तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में जून-जुलाई में टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए इंग्लैंड जाने वाली चयनित भारतीय टीम में शेफाली वर्मा को टी20 टीम में जगह दी गई है। शेफाली लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी करेंगी, हालांकि उन्हें वनडे टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। वहीं, एकदिवसीय टीम में मध्यक्रम को मजबूत करने की मंशा से तेजल हसबनिस को चुना गया है।

चयनकर्ताओं का कहना है कि कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम एक संतुलित संयोजन के साथ मैदान पर उतरेगी, जिसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मेल है।

भारत की टी20 टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, स्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गावद, सयाली सातघरे।

भारत की एकदिवसीय टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसाबनीस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, स्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गावद, सयाली सातघरे।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का कार्यक्रमः

टी20 श्रृंखला-

पहला टी20- 28 जून, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

दूसरा टी20- 01 जुलाई, सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल

तीसरा टी20- 04 जुलाई, केनिंग्टन ओवल, लंदन

चौथा टी20- 09 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

पांचवां टी20- 12 जुलाई, एजबस्टन, बर्मिंघम

एकदिनी श्रृंखला-

पहला एकदिनी- 16 जुलाई, द रोज बाउल, साउथम्पटन

दूसरा एकदिनी- 19 जुलाई, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन

तीसरा एकदिनी- 22 जुलाई, रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-ग्राउंड

—————

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

administrator