नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने वाशिंगटन डीसी में इजराइली राजनयिकों यारोन लिस्चिंस्की और सारा मिलग्रिम की हत्या की निंदा की है। उन्होंने कहा कि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।
इजराइली विदेश मंत्री गिदोन सार को टैग करते हुए विदेश मंत्री ने एक्स पर कहा, “हम वाशिंगटन डीसी में इजराइली राजनयिकों की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवारों और सहकर्मियों के साथ हैं। अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।”
वॉशिंगटन डीसी में यहूदी संग्रहालय के बाहर एक कार्यक्रम के दौरान हुई गोलीबारी में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या हुई है। हत्यारों ने “फ्री फिलिस्तीन” का नारा लगाया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा