तेल अवीव/तेहरान, 16 जून (हि.स.)। ईरान और इजराइल के बीच जारी तीव्र सैन्य टकराव के चौथे दिन सोमवार को हालात और गंभीर हो गए। ईरान द्वारा इजराइल पर दागी गई मिसाइलों की एक नई लहर में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं इजराइली सेना ने ईरान की राजधानी तेहरान में बड़े पैमाने पर हवाई हमले की चेतावनी देते हुए हजारों नागरिकों को इलाके से हटने को कहा है।
इजराइली सेना ने दावा किया है कि उसने तेहरान के आकाश क्षेत्र में पूर्ण हवाई नियंत्रण हासिल कर लिया है और अब उसके लड़ाकू विमान बिना किसी बड़ी चुनौती के ईरानी राजधानी के ऊपर उड़ान भर सकते हैं। इस चेतावनी का प्रभाव राजधानी तेहरान के उस क्षेत्र पर पड़ा है, जहां करीब 3.3 लाख लोग रहते हैं। यह इलाका ईरान के सरकारी टेलीविजन, पुलिस मुख्यालय और रिवोल्यूशनरी गार्ड से जुड़ी तीन प्रमुख अस्पतालों का भी केंद्र है।
इजराइल के सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने कहा, हमने तेहरान के आसमान में पूर्ण वायु वर्चस्व प्राप्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि इजराइली वायुसेना अब तक केंद्रीय ईरान में 120 से अधिक सतह से सतह पर मार करने वाले मिसाइल लॉन्चरों को नष्ट कर चुकी है, जो ईरान के कुल सैन्य भंडार का लगभग एक तिहाई है।
इसके अलावा, इजराइली लड़ाकू विमानों ने तेहरान में स्थित ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड की कुद्स फोर्स के 10 कमांड सेंटर्स पर भी हमले किए हैं। इजराइल ने इन हमलों को “ईरानी खतरे पर गहरी और निर्णायक चोट” बताया है।
दूसरी ओर, ईरान ने भी करारा जवाब देते हुए लगभग 100 नई मिसाइलें इजराइल की ओर दागी हैं और भविष्य में और भी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। ईरानी मिसाइलों में से एक अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास भी गिरी, जिससे कुछ क्षति हुई है। हालांकि किसी अमेरिकी कर्मचारी को नुकसान नहीं पहुंचा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय