ई एन ए की चोरी कर जहरीली शराब बनाकर बेचने में शामिल गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

ई एन ए की चोरी कर जहरीली शराब बनाकर बेचने में शामिल गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

बिजनौर,16 मई (हि.स.) | जनपद के थाना रेहड़ पुलिस तथा एसटीएफ गौतम बुद्ध नगर की संयुक्त कार्रवाई में तीन अभियुक्त को अब मिश्रित शराब से भरी केन, खाली कांच की बोतलों से भरे एक कंटेंनर तथा तीन गाड़ियों सहित गिरफ्तार किया गया है |

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में गुड्डू पुत्र मजीद निवासी मुड़िया पिस्तोर थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखंड राम सिंह पुत्र नरपत सिंह निवासी ग्राम निवादखास थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद सुनील कुमार पुत्र गेंदा सिंह निवासी ग्राम दौलावाला थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद है |

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया की गुड्डू जो कंटेनर का चालक है आईजीएल कंपनी में लोडिंग कर्मचारी भूप सिंह से सांठगांठ कर गाड़ी तय मात्रा से अधिक ईएनए भरवाता है इसके बाद गुड्डू कंटेनर को लेकर मां जगदंबा डब्बे पर आकर वहां मौजूद राम सिंह को फालतू ईएनए देता है |इस मामले में ढाबा मालिक सुनील कुमार भी शामिल है , राम सिंह उक्त ईएनए सुखविंदर उर्फ सेठी पुत्र अवतार सिंह निवासी ग्राम बेरिया थाना किला खेड़ा उधम सिंह नगर उत्तराखंड को दे देता है तथा सुखविंदर से मिले रुपए में अपने हिस्से के रुपए निकाल कर गुड्डू वह सुनील को दे देता है | सुखविंदर ईएनए में मिलावट कर जहरीली शराब बनाकर विभिन्न ब्रांडों के नाम से बेचने का काम करता है, न्यू दशमेश ट्रांसपोर्ट कंपनी के दो अन्य चालक भी इसी प्रकार ईएनए की चोरी में लिप्त है |

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

administrator