उज्जैन: आरोपी के साथ शराब पीते पांच पुलिसकर्मी निलंबित

उज्जैन: आरोपी के साथ शराब पीते पांच पुलिसकर्मी निलंबित

उज्जैन, 29 मई (हि.स.)। शहर में चरक अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक आरोपी ओर पांच पुलिसकर्मियों को ताश खेलते तथा शराब पीते देखा जा सकता है। इस वीडियो के वायरल होने पर एसपी प्रदीप शर्मा ने प्राथमिक जांच के बाद पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही जांच के आदेश देते हुए कहा है कि यदि जांच में दोष सिद्ध होता है तो उन्हे बर्खास्त कर दिया जाएगा।

मीडिया से चर्चा में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अजय सिंदल ने 1 सितंबर,24 को अपने चाचा अनिल सिंदल पर प्राणघातक हमला किया था। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करके अजय को जेल भेज दिया था। उसे जेल दाखिल हुए 100 दिन बिते थे,इस बीच वह पूर्व में एक बार ओर घटनावाले दिन उपचार के लिए चरक अस्पताल में भर्ती हुआ था। जो वीडियो वायरल हुआ,उसमें खुटी पर वर्दी टंगी थी और सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी ताश खेलते हुए शराब पी रहे थे। एसपी शर्मा के अनुसार वीडियो अनुसार प्रथमदृष्ट्या उन्होने गार्ड अल्ताफ हुसैन,आरक्षक धर्मेंद्र मरमट,सुनील बिठोरे,लखन अहिरवार और सुनील परमार को निलंबित कर दिया है। उन्होने बताया कि जांच में दोष सिद्ध होने पर इन्हे बर्खास्त किया जाएगा।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

administrator