उज्जैन: पुत्र ने दराते से की 85 वर्षीय बीमार मां की हत्या

उज्जैन: पुत्र ने दराते से की 85 वर्षीय बीमार मां की हत्या

उज्जैन, 13 मई (हि.स.)। कायथा थानान्तर्गत ग्राम जवासिया कुमार में दिल दहलाने वाली घटना घट गई। एक शराबी बेटे ने अपनी 85 वर्षीय मां की दराते से इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह मां की बीमारी से तंग आ गया था।

पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात की है। शराब पीने का आदि 50 वर्षीय रामेश्वर नशे में घर आया। उस वक्त पत्नी सत्संग सुनने गई हुई थी। रामेश्वर के बेटा-बहू अन्य शहर में रहते हैं। ऐसे में घर पर केवल मां सुंदर बाई ही थी। रामेश्वर ने घर आकर दराता लिया और मां को मोत के घाट उतार दिया। ग्रामवासियों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव जब्त कर रामेश्वर को गिरफ्तार किया। हत्या में प्रयुक्त दराता भी मौके से जब्त किया। पुलिस के अनुसार रामेश्वर आदतन अपराधी है और कायथा थाने में उसके खिलाफ पूर्व से प्रकरण दर्ज है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल