उज्जैन सिंहस्थ-2028: भीड़ प्रबंधन के लिए सड़क चौड़ीकरण शुरू

उज्जैन सिंहस्थ-2028: भीड़ प्रबंधन के लिए सड़क चौड़ीकरण शुरू

उज्जैन, 15 मई (हि.स.)। शहर में लम्बे समय से चल रही सड़क चौड़ीकरण मुहिम का पहला चरण कोयला फाटक से निजातपुरा और बियाबानी से तेलीवाड़ा तक प्रारंभ हो गया है। सेंट्रल लाइन डालकर दोनों ओर तय सीमा के बाद लाल निशान लगाने का काम फायनल होने के बाद इस क्षेत्र के लोगों ने आगे होकर अपने निर्माण तोडऩा शुरू कर दिए हैं। जहां लोगों को लग रहा है कि वे नहीं तोड़ पाएंगे,वहां नगर निगम की जेसीबी की मदद ली जा रही है।

नागरिक क्षेत्रों का मानना है कि इसीप्रकार पूरे शहर के तय मार्गो पर चौड़ीकरण की मुहिम चली तो संभव है कि एक वर्ष के भीतर सारे रास्ते क्लियर हो जाएंगे। नागरिकों की मांग है कि उनकी ओर से तो शुरूआत हो गई। अब नगर निगम मलबे को तुरंत उठाने का काम करे ताकि नालियां चोक होने से बच जाए और दैनिक यातायात भी सुचारू रहे। ऐसा न होने पर आगामी दिनों में बारिश का दौर प्रारंभ होगा। एक बार बारिश ने पैर पसारे तो मलबा जहां का तहां रह जाएगा और नालियां चोक होने से यातायात भी अवरूद्ध होगा। इन सबके बीच केवल वहां रहनेवाले रहवासी ही परेशान होंगे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल