-उत्तर गुजरात के 950 से अधिक तालाबों तथा सौराष्ट्र के 243 तालाबों एवं 1820 तटबंधों को नर्मदा जल मिलेगा
गांधीनगर, 21 मई (हि.स.)। राज्य सरकार ने ग्रीष्म ऋतु के दौरान बड़े पैमाने पर फसल की बुवाई, तटबंधों-तालाबों को भरने और लोगों को पीने के पानी की उपलब्धता को लेकर नर्मदा जल वितरण करने का निर्णय किया है। उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के किसानों की ओर से की गई मांगों को लेकर मुख्यमंत्री ने यह निर्णय किया है।
मुख्यमंत्री ने उत्तर गुजरात एवं सौराष्ट्र क्षेत्रों के लिए इस साल 30 जून तक नर्मदा का 30689 एमसीएफटी पानी आवंटित करने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय के अनुसार उत्तर गुजरात को 14539 एमसीएफटी एवं सौराष्ट्र को 16150 एमसीएफटी नर्मदा जल दिया जाएगा। नर्मदा मुख्य नहर आधारित उद्वहन पाइपलाइन के माध्यम से उत्तर गुजरात के 950 से अधिक तालाबों को भरने के लिए नर्मदा जल दिया जाएगा तथा सुजलाम सुफलाम स्प्रेंडिंग कैनाल से पूरक सिंचाई एवं पीने के लिए नर्मदा जल दिया जाएगा। इतना ही नहीं; सौराष्ट्र क्षेत्र के 243 तालाबों एवं 1820 तटबंधों में भी नर्मदा जल पहुँचाया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस निर्णय के परिणामस्वरूप उत्तर गुजरात तथा सौराष्ट्र की कुल 60 हजार एकड़ से अधिक कृषि योग्य भूमि को नर्मदा जल से सिंचाई का लाभ मिलेगा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय