उपचुनाव : लुधियाना पश्चिम सीट पर भाजपा ने जीवन गुप्ता को बनाया उम्मीदवार

चंडीगढ़, 31 मई (हि.स.)। पंजाब के

लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। राज्य में सत्तारूढ़

आम आदमी पार्टी व अन्य दलों के बाद शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने भी लुधियाना पश्चिम

विधानसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। भाजपा ने इस उपचुनाव के लिए जीवन गुप्ता को

अपना उम्मीदवार बनाया है।

उपचुनाव

के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल

कर दिया है। कांग्रेस के उम्मीदवार भारत भूषण आशु भी पहले ही नामांकन दाखिल कर

चुके हैं। शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार एडवोकेट परउपकार सिंह

घुम्मन भी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। नामांकन करने की अंतिम तारीख 2 जून है। इस सीट के लिए मतदान 19 जून 2025 को होगा, जबकि मतगणना और परिणामों की घोषणा 23

जून 2025 को की जाएगी।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

administrator