उपराज्यपाल ने जीएमसी जम्मू का दौरा कर पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए नागरिकों से की मुलाकात

जम्मू 11 मई (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा किया और पाकिस्तान द्वारा की गई अकारण गोलाबारी में घायल हुए जम्मू, राजौरी और पुंछ के निवासियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

डॉक्टरों की टीम ने उपराज्यपाल को घायलों की स्वास्थ्य स्थिति और अपनाई जा रही चिकित्सा प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी।

उपराज्यपाल ने अस्पताल प्रशासन को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल और उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आष्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

administrator