ग्लोबल वाटर अवार्ड को नगर आयुक्त ने मुख्यमंत्री को भेंट किया
गाजियाबाद, 24 मई (हि.स.)।
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा भूगर्भ जल संचयन तथा शोधित जल के सदुपयोग के लिए चल रहे कार्यों के क्रम में भारत का पहला ग्रीन म्युनिसिपल बॉण्ड प्रोजेक्ट सफल हो रहा है। वसुंधरा क्षेत्र में बन रहे 40 एमएलडी के टर्शरी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र को शोधित जल आपूर्ति का कार्य तेजी से चल रहा है। जिसकी प्रशंसा अंतर्राष्ट्रीय स्थल पर हुई है। पेरिस में आयोजित कार्यक्रम में ग्लोबल वाटर अवार्ड गाजियाबाद को मिला है। जल उपचार और प्रबंधन क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी वीए टेक वाबाग लिमिटेड ने इस अवार्ड कोे प्राप्त किया।
महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा भूगर्भ जल संरक्षण के क्रम में ग्रीन म्युनिसिपल बॉण्ड प्रोजेक्ट के द्वारा साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की जलापूर्ति का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है । जिस प्रकार साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र शोधित जल का उपयोग करते हुए भूगर्भ जल का संरक्षण करेगी। ठी उसी प्रकार अन्य औद्योगिक क्षेत्र जैसे कि मोहन नगर व राजेंद्र नगर औद्योगिक क्षेत्र में भी शोधित जल आपूर्ति का कार्य करने की योजना है।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने ग्लोबल वाटर अवार्ड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते उनको यह अवार्ड भेंट किया । साथ ही गाजियाबाद नगर निगम द्वारा जल संचयन तथा शोधित जल के उपयोग किये जा रहे कार्यों के अवगत कराया।
इस दौैरान मुख्यमंत्री ने भी गाजियाबाद नगर निगम के कार्यों की प्रशंसा की है। साथ ही शहर हित में भूगर्भ जल संरक्षण के लिए चल रहे कार्यों को भी सराहा। मुख्यमंत्री ने नगर आयुक्त से कहा कि साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की भांति अन्य औद्योगिक क्षेत्र को भी शोधित जल उपलब्ध कराया जाए तथा भूगर्भ जल संरक्षण की कवायद को बढ़ाया जा सके।
नगर आयुक्त ने बताया कि योजनाओं के क्रम में गाजियाबाद नगर निगम शहर हित में ग्रीन म्युनिसिपल बॉण्ड प्रोजेक्ट को पूर्ण करने की स्थिति में है, जिसके क्रम में 40 एमएलडी का टीएसटीपी प्लांट तैयार हो चुका है। प्लांट की लागत लगभग 319 करोड़ है। जल को शोधित करते हुए औद्योगिक क्षेत्र के लिए उपयोगी बनाया जा रहा है, जिसमें कई विदेशी उपकरणों का उपयोग भी किया गया है । 1500 औद्योगिक इकाई जो की साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत है उनको शोधित जल उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें से लगभग 900 औद्योगिक क्षेत्र के कनेक्शन हो चुके हैं । साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र द्वारा भूगर्भ जल का उपयोग किया जा रहा था । ग्रीन म्युनिसिपल बॉण्ड प्रोजेक्ट के सफल संचालन पर भूगर्भ जल को संरक्षित किया गया है तथा शोधित जल का उपयोग औद्योगिक क्षेत्र तक पहुंचाने का कार्य जलकल विभाग कर रहा है, जिसकी सरहाना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की गई हैl
—————
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली