एंटी करप्शन ने रिश्वत लेते लेखपाल को पकड़ा

एंटी करप्शन ने रिश्वत लेते लेखपाल को पकड़ा

फतेहपुर, 17 जून (हि.स.)। प्रयागराज की एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को नक्शा बनाने के नाम पर पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते एक लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

एंटी करप्शन की निरीक्षक अंजली यादव ने बताया कि प्रयागराज की टीम ने आज दोपहर बिंदकी तहसील परिसर में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लेखपाल सीताराम निवासी अहमदगंज जिला फतेहपुर को गिरफ्तार कर किया है। उसके खिलाफ चक्रदत्त तिवारी ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी कि लेखपाल नक्शा नाजरी बनाने के नाम पर उससे रुपये की मांग रहा है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए टीम ने लेखपाल की गिरफ्तारी की है। लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।—————–

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

administrator